मुनस्यारी। रोजगार परक प्रशिक्षण का अनुसरण करने वाली क्षेत्र की पहली महिला दरांती ग्राम पंचायत निवासी रोशनी देवी को आज ग्राम पंचायत दरांती की खुली बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तुलसी सहित अन्य रोजगार परक खेती के लिए कार्य योजना बनाई गई। ग्राम पंचायत दरांती की खुली बैठक उप प्रधान प्रेमा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले मनरेगा के डीपीएम प्रकाश जोशी द्वारा बीते दिनों बैठक में बताया था कि साधारण गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाने के बाद बेचकर आय की जा सकती है। दरांती ग्राम पंचायत निवासी रोशनी ने इसका अनुसरण करते हुए अपने घर में गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाया। रोशनी ने जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को इसकी जानकारी दी। इस महिला के इस पहल से प्रभावित होकर आज दरांती में जिपं सदस्य मर्तोलिया ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मर्तोलिया ने कहा कि इस क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश जैसा रोजगार परक क्षेत्र बनाना, हमारा पहला लक्ष्य है। बैठक में दरांती को रोजगार परक योजना को धरातल पर उतारने के लिए योजना बनाई गई। मर्तोलिया ने कहा कि हम महिला स्वयं सहायता समूह के। भीतर रोजगार को लेकर अलख जगा रहे है।इससे पूर्व धापा, दरकोट, दुम्मर में भी ग्राम पंचायत की बैठकों में हल्दी, अदरक,कीवी, तेजपत्ता, रीठा, आंवला, बुरांश, तैमुर, कागजी नींबू आदि की खेती करने के लिए योजना को प्रारुप दिया गया। खसियाबाड़ा में भी आज उप प्रधान कमला देवी, दरकोट में सावित्री पांगती, दुम्मर के पंकज सिंह बृजवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में एसबीआई आरसीटी पिथौरागढ़ के चन्द्रशेखर भट्ट ने रोजगार परक योजना की जानकारी दी।बैठक में मनरेगा के डीपीएम प्रकाश जोशी, जड़ी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के विशेषज्ञ देवकीनंदन गुरुरानी, ग्राम विकास अधिकारी नवीन रावत, एनआरएलएम की राधा, अवर अभियंता पंचायत पूजा पंवार मेहता, महिला मंगल दल की अध्यक्ष रेखा आदि मौजूद रहे।

You missed