पिथौरागढ़। प्रदेश के शिक्षा चिकित्सा एवं सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंचे उन्होंने यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्यालयों में शिक्षक, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, चारदीवारी आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अच्छे वातावतरण में गुणवत्तायुक्त शिक्षा बच्चों को देना है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले में 378 पद शिक्षकों के रिक्त हैं। इन शिक्षकों के रिक्त पदों पर एक माह में लेक्चरर मिल जाएंगे। एलटी का भी अधीनस्थ चयन आयोग से इंटरव्यू हो चुके हैं। बेसिक में भी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही चल रही है। सभी जिलों में इस पर काम हो रहा है। पांच जुलाई तक शिक्षकों के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के साथ ही अच्छा वातावरण मिले इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा के साथ साथ खेल सुविधाओं पर भी पूरा फोकस रहेगा। कहा कि जुलाई से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है। नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऐसा राज्य है जहां 15 बच्चों पर एक शिक्षक है जबकि अन्य राज्यों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक है। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एके जुकरिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बेसिक और सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।मंत्री धन सिंह शनिवार को जिला मुख्यालय के अस्पतालों सहित बेस अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य का हाल जानेंगे।