धारचूला। नगर पालिका और तहसील प्रशासन ने धारचूला में सड़कों की नालियों पर अतिक्रमण करने पर 40 लोगों को नोटिस भेजे हैं। अतिक्रमण के कारण बारिश का पानी दुकानों में घुस रहा है। इससे व्यापारी वर्ग परेशान है।
लोगों की शिकायत के बाद एसडीएम नंदन कुमार के निर्देश पर तहसीलदार अबरार अहमद, कोतवाल कुंवर सिंह और ईओ पीएस बोरा की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण करने वालों से शीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा। ईओ ने बताया कि अतिक्रमण करने पर 40 लोगों को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि 10 से ज्यादा मांस विक्रेताओं को नई दुकानें आवंटित की गई गई। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले मीट विक्रेता अगर आवंटित दुकानों में नहीं जाते तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।