डीडीहाट/कनालीछीना। शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ के डीडीहाट व कनालीछीना ब्लॉक अधिवेशन सम्पन्न हुए। अधिवेशनों में दोनों ब्लाकों की नवीन ब्लॉक कार्यकारिणियों का भी गठन किया गया। डीडीहाट के लिए ब्लॉक अध्यक्ष किशोर शाह , ब्लॉक मंत्री धीरज खड़ायत , उपाध्यक्ष रितेश तिवारी , महिला उपाध्यक्ष पूर्णिमा पाटनी, संयुक्त मंत्री चन्द्र प्रकाश सिंह , महिला संयुक्त मंत्री दीपाली कालाकोटी, कोषाध्यक्ष पूरन कन्याल, संरक्षक दान सिंह बोरा तथा कनालीछीना के लिए ब्लॉक अध्यक्ष हेम उपाध्याय, ब्लॉक मंत्री आन सिंह रावत , पुरुष उपाध्यक्ष गोपाल खोलिया , महिला उपाध्यक्ष यशोदा काण्डपाल, सयुंक्त मंत्री पंचदेव पाण्डेय ,महिला सयुंक्त मंत्री मीना कालाकोटी, कोषाध्यक्ष ललित मोहन जोशी चुने गये। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष गोविन्द भण्डारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। रा०इ०का०डीडीहाट के सभागार में आयोजित डीडीहाट ब्लॉक अधिवेशन के मुख्य अतिथि डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक हैं। वह देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने शिक्षक समुदाय की समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डीडीहाट *कमला चुफाल* ने शिक्षक समुदाय से नगर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षिक व सामाजिक कार्यों में समय-समय पर मिलने वाले सहयोग के लिए उनका आभार जताया। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुवे जिलाध्यक्ष गोविन्द भण्डारी ने कहा कि शिक्षक समुदाय अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक करने के प्रति कृतसंकल्पित है, लेकिन विभाग व शासन को भी चाहिए कि उनकी वर्षों से लम्बित समस्याओं का त्वरित निराकरण कर असंतोष का वातावरण न पनपने दे। जिला उपाध्यक्ष *सी०बी०एस०कन्याल* ने समारोह का संचालन करते हुए सभी से शिक्षा के हित में कार्य करने की अपील की।अधिवेशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी आर०पी०जोशी, धीरज खड़ायत, दान सिंह बोरा आदि ने अपने विचार रखे। संचालन सीबीएस कन्याल ने किया। इस अवसर पर शेखर कफलिया, विक्रम बिष्ट, अशोक खड़ायत, हरिमोहन कन्याल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। उधर रा०इ०का० कनालीछीना के सभागार में *कनालीछीना ब्लॉक* का अधिवेशन सम्पन्न हुवा। अधिवेशन के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी *हेम चन्द्र जोशी* रहे। उन्होंने शिक्षक समुदाय से समाज की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण की दिशा में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की।अधिवेशन में जिलाध्यक्ष *गोविन्द भण्डारी* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील की। जिला मंत्री *प्रवीण रावल* ने जिले स्तर पर संगठन द्वारा किये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। अधिवेशन में प्रधानाचार्य ए०के०श्रीवास्तव, कमान धामी, हेम पाण्डेय, गोविन्द धामी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जीवन कापडी़, हरिदत्त पुजारी, गंगा पन्त, मोहित बिष्ट, मनोज पाण्डेय, योगेश जोशी, नीरज जोशी , रेनू कुंवर, प्रीति वर्मा, गोविन्द खड़ायत, नीरज पन्त, ओमनारायण, रोशन डिमरी आदि उपस्थित थे।