पिथौरागढ़। रविवार को पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान कई इलाकों में तेज गरज और चमक के साथ अंधड़ भी चला। मूसलाधार बारिश के दौरान डीडीहाट के जीआईसी वार्ड में बांज का विशालकाय पेड़ मकानों पर गिर गया। पेड़ गिरने से विमला जोशी और धन सिंह के मकानों की रेलिंग टूट गई। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। घटना के समय किसी के मौके पर मौजूद नहीं होने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ। पिछले साल भी एक बांज का पेड़ गिरने से मकान की रेलिंग टूट गई थी। स्थानीय लोगों ने खतरा बने पेड़ों को शीघ्र काटने की मांग की है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में देर शाम तक बारिश का क्रम जारी रहा।