पिथौरागढ़। कार दुर्घटना में मृत एसएसबी डीडीहाट में कार्यरत बेरीनाग निवासी एएसआई मनोज (46) का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें एसएसबी की एक टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी।
22 मई को कोटगाड़ी मंदिर से डीडीहाट लौटते समय एएसआई मनोज पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें उनके साथ ही देहरादून निवासी हेड कांस्टेबल बीर सिंह (46) की भी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर रात मनोज का शव उनके गांव भटीगांव ले जाया गया। मंगलवार की सुबह थल स्थित रामगंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। 11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट के एएसआई गोपाल गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में 17 जवानों की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। उनकी चिता को मुखाग्नि मृतक के 18 वर्ष के पुत्र नमन पंत और बड़े भाई डॉ. एसएस पंत ने दी। हादसे में मृत बीर सिंह का शव उनके पैतृक गांव देहरादून ले जाया गया है।