पिथौरागढ़। पब्जी खेलने के लिए मोबाइल नहीं मिलने पर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नाचनी थाना क्षेत्र के दूरस्थ दाखिम गांव का 13 वर्षीय अंकित पुत्र दिनेश कुमार का शव रविवार की शाम को घर के भीतर झूलता मिला। ग्राम प्रहरी की सूचना पर नाचनी थानाध्यक्ष कंचन कुमार पलडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव का मंगलवार को पिथौरागढ़ में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद थल घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
बताया जा रहा है कि अंकित मोबाइल फोन में पिछले लंबे समय से पब्जी गेम खेला करता था। एक सप्ताह पूर्व उसके पिता के नौकरी के लिए पटियाला चले जाने के बाद वह अपनी मां से मोबाइल फोन की मांग कर रहा था। गेम खेलने की लत के कारण वह पड़ौसियों से भी मोबाइल फोन मांगकर गेम खेला करता था। लेकिन अपने पास फोन नहीं होने से वह परेशान था। रविवार को गांव के सभी लोग राशन लेने गए थे। अंकित का छोटा भाई गांव के अन्य बच्चों के साथ मवेशी चराने जंगल गया था। इसी दौरान अंकित ने घर के भीतर दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। 13 साल के बच्चे के इस तरह का कदम उठाने से जहां परिजन गहरे सदमे में हैं वहीं पूरे क्षेत्र के लोग सन्न हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है।