टिहरी। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसा आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
आज बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। कंडीसौड़ से पहले कोटी गाड में वाहन अनियंत्रित हो गया और पैराफीट तोड़ते हुए खाई में गिर गया। वाहन के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। स्थानीय निवासियों ने वाहन खाई में गिरते हुए देखा तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन में लगी आग पानी डालकर बुझाई। साथ ही हादसे की सूचना प्रशासन को दी।
इस संबंध में तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीन शव वाहन के अंदर ही थे, जो आग में जल गए हैं, जबकि तीन शव वाहन से बाहर पड़े थे। इस वाहन के साथ एक और वाहन चल रहा था। उसमें सवार लोगों को सूचना दी गई। यात्रियों का दूसरा दल जब मौके पर पहुंचा तब शवों की शिनाख्त हो पाई। इस दुर्घटना में 61 वर्षीय मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया, 59 वर्षीय झुमुर भूनिया पत्नी मदन मोहन भूनिया और उनका 21 वर्षीय पुत्र नीलेश भूनिया निवासी 19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनापुर पचसियार कोलकाता पश्चिम बंगाल,47वर्षीय प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी श्याम रोड नेथाई 24 परगना पश्चिम बंगाल, 43 वर्षीय देवमाल्या देव पुत्र निमाई चंद्र देवनाथ निवासी बेडकपुर पश्मिम बंगाल और वाहन चालक आशीष (35) वर्ष पुत्र प्रेमदास निवासी मुखबा हर्षिल उत्तरकाशी के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि वाहन में सभी सवार पश्चिम बंगाल के थे और उत्तरकाशी की किसी पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने के लिए उत्तरकाशी जा रहे थे। आज सुबह ये युवा दो वाहनों में रायवाला से उत्तरकाशी के लिए निकले थे।