धारचूला(पिथौरागढ़)। सेना द्वारा की जा रही पोर्टर भर्ती में देश भर से हजारों की संख्या में युवा धारचूला पहुंच गए। इनमें से अधिकांश युवाओं ने पोर्टर भर्ती को सेना भर्ती समझ लिया था। सेना द्वारा तीन दिवसीय पोर्टर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें  51पद मेट व ट्रेडमैन और 549 पोर्टर व सफाईवाला सहित कुल 600 पद हैं। इस भर्ती में भारत, नेपाल और भूटान के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। आज धारचूला में सेना की पोर्टर भर्ती में  6 हजार से ज्यादा युवा भर्ती में पहुंच गए। पहले दिन भर्ती में लगभग 400 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिनका सेना की भर्ती टीम मेडिकल और प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। बाकी युवाओं की भर्ती कल होगी। युवाओं ने  भर्ती ग्राउण्ड में सुबह 3 बजे से आना शुरू कर दिया था।
सेना की भर्ती समझकर जब युवा मंगलवार की शाम धारचूला पहुंचे तो नगर में भारी भीड़ हो गयी। नगर के सारे होटल और लॉज भर जाने के बाद भर्ती में आये युवाओं ने दुकानों के बाहर, तहसील कार्यालय के प्रांगण में खुले में सोकर रात बिताई।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रात्रि में युवाओं की भीड़ देखते हुए प्रशासन से भर्ती में आये रात्रि विश्राम के कुछ व्यवस्था करने की मांग की। जिस पर प्रशासन ने युवाओं ने लिए ब्लॉक सभागर खोल दिया जिसमें लगभग 100 से अधिक युवाओं ने रात बिताई। युवाओं की भीड़ देखते हुए शान्ति व्यवस्था के लिए रात्र‌ि में सब इंस्पेक्टर मोहन चंद्र जोशी की टीम ने नगर के विभिन्न चौक में गश्त लगाई।
व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने भोजनालय और होटल  व्यापारियों से जनहित में बाहरी युवाओं से कोई भी अतिरिक्त दाम न लेने की अपील की। साथ ही थापा ने प्रशासन  युवाओं की रात्र‌ि विश्राम की भी व्यवस्था करने की मांग की है। बता दें सेना द्वारा पोर्टर भर्ती पिछले 9 सालों से 6 महीने के लिए की जाती है। इस भर्ती से कोविड काल में स्थानीय लोगों को 6 माह के रोजगार मिलने से काफी राहत मिली थी।