धारचूला। बुधवार शाम को एनएचपीसी में ड्यूटी कर धारचुला की ओर आ रही स्कॉर्पियो दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमे वाहन चालक की मौके पर ही मौत गयी है। प्राप्त विवरण अनुसार एनएचपीसी में लगी स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके 05टीए 3058 तपोवन में ड्यूटी कर शाम को धारचूला आ रही थी इतने में मलबे में अनियंत्रित होकर घटखोला पुल में गिर गयी। जिसमे चालक रतन बम पुत्र नारायण सिंह(58) की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मश्क्कत के बाद शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है।

You missed