पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के सरस्वती विहार कालौनी निवासी एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती विहार कलोनी के महादेव धारे के निकट रहने वाले 21 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र महेश कुमार का बुधवार को जन्म दिन था। उसने अज्ञात कारणों से अपने घर के भीतर फंदा लगा लिया। परिजनों को जब इसका पता चला तो उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बृहस्पवितार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों का सौंप दिया। युवक की मौत से उसके माता-पिता सहित सभी परिजन गहरे सदमे में हैं।