पिथौरागढ़। अस्पताल में तोड़फोड़ कर चिकित्सकों के साथ मारपीट, गाली गलौच करने वाले तीन वर्षों से फरार वारन्टी अभियुक्त को थाना बेरीनाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 12 नवंबर 2019 को बी0डी0पाण्डे जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ से कोतवाली पिथौरागढ़ को तहरीर प्राप्त हुई कि 11 नवंबर 2019 की रात्री को चण्डाक रोड पर दुर्घटना में घायल कुण्डल सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी मडमानले थाना – जाजरदेवल जिला- पिथौरागढ को घायल अवस्था मे गम्भीर हालत मे जिला चिकित्सालय मे लाया गया। जिसे चिकित्सालय ने भर्ती कर सर्जन डा हरीश पन्त एंव सर्जन डा एलएस बोरा द्वारा गहनता से उपचार किया गया। परन्तु उपचार के दौरान कुण्डल सिंह की अतिरिक्त रक्त स्राव के कारण मृत्यु हो गयी। 12 नवंबर 2019 को लगभग 12.15 बजे मृतक कुण्डल सिंह का भाई व रिश्तेदार जिला चिकित्सालय मे आये तथा ड्यूटीरत डा एके त्रिपाठी , डा एमसी रजवार व फार्मासिस्ट श्रीमती नीलम जोशी के साथ कुण्डल सिंह की मौत को लेकर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए गाली गलौच तथा नारेबाजी करने लगे और आक्रामक होकर आपातकालीन कक्ष की एल्युमीनियम पाटीशन जाली को खींचकर एवं लातमारकर क्षतिग्रस्त कर दिया । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 147/253/504/34 भादवि व 3 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त घटना में शामिल अभियुक्त विजय सिंह धानिक उर्फ विज्जू पुत्र बलवन्त सिंह निवासी डांगी गांव तहसील बेरीनाग हाल रई धारा पिथौरागढ़ फरार चल रहा था । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर उपनिरीक्षक किशोर पन्त थाना बेरीनाग के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए आज अभियुक्त विजय सिंह को बेरीनाग क्षेत्र से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशोर पन्त चौकी प्रभारी चौकोड़ी, कांस्टेबल मोहन सिंह- थाना बेरीनाग शामिल थे।