पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में छापा मारा। उन्होंने वहां पहुंचकर अभिलेखों की जांच की और मेंटनेंस के नाम पर कर्मचारियों के वेतन की कटौती की शिकायत मिली। डीएम ने गड़बड़ियों की जांच के लिए एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
डीएम को कौशल विकास केंद्र के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को केंद्र में छापा मारा। जिलाधिकारी को कौशल विकास केंद्र की संचालिका अनुपस्थित मिली। पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें 15 हजार वेतन मिलता है जिसमें से हर माह पांच हजार रुपये मेंटनेंस के नाम पर काट लिए जाते हैं। ऐसा नहीं करने पर कर्मियों को निकाल दिया जाता है। छापेमारी के दौरान शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए हैं।