धारचूला। बीआरओ के डीजी लेप्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी विशिष्ट सेवा मेडल ने शुक्रवार को सीमांत की सड़क का निरीक्षण किया।

शुक्रवार को डीजी को हेलीकॉप्टर से सड़कों का निरीक्षण करना था। सुबह मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर ज्योलीकांग के लिए उड़ान नहीं भर सका। इसके चलते
उनका हेलिकॉप्टर धारचूला के सेना हेलीपैड में ही उतर गया। इसके बाद डीजी सड़क मार्ग से गुंजी को रवाना हुए। इस दौरान डीजी ने तवाघाट से गुंजी तक सड़क  के बीच बुदि में रुककर  सड़क निर्माण का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए गुंजी को रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार डीजी शुक्रवार को गुंजी को रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को ज्योलीकांग जाकर सड़क निर्माण का निरीक्षण करेंगे। डीजी के साथ बीआरओ के हीरक परियोजना के चीफ इंजीनियर आशु सिंह राठौड़ (एवीएसएम व वीएसएम मैडल) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।