पिथौरागढ़। सेवा भी सम्मान भी” कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती बालिका विद्या मंदिर पिथौरागढ़ में अध्ययनरत बालिकाओं को हंस फाउंडेशन की ओर से कापियां, टी शर्ट, मास्क वितरित किए गए।
विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजसेवी राजेंद्र चिलकोटी ने सामग्री बच्चों में वितरित की गई। सभी विद्यार्थियों व अध्यापिकाओं ने हंस फाउंडेशन, माता मंगला व भोले जी महाराज का आभार जताया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा जोशी ने कहा कि इससे बालिकाओं का मनोबल बढ़ेगा। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रहीं।