पिथौरागढ़। बेरीनाग में लावारिश छोड़े गए सांड ने हमला कर एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया।गंभीर हालत में महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सांड के सींघ से महिला के पैर में हुए जख्म में 35 टांके आए हैं।

लावारिश सांड शुक्रवार की रात भट्टीगांव वार्ड निवासी 72 वर्षीय बसंती पंत के घर के आंगन में आ गया। जब बसंती देवी डंडा लेकर उसे भगाने लगी तो सांड ने उन पर हमला कर दिया। बसंती देवी की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर लाठी डंडों से हमलावर सांड को भगाया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर ले गए हैं। इस घटना से डरे नगरवासियों ने नगर पंचायत से लावारिश पशुओं को गो सदन भेजने की मांग की है।