पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ स्थित सिलथाम मार्केट व आसपास के क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यह निरीक्षण पॉलीथीन प्रयोग निषेध, सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बासी मीट बेचने व गन्दगी पर 3 मीट की दुकानों तथा पॉलीथीन के प्रयोग पर अन्य 4 दुकानों के चालान काटने के निर्देश ईओ नगर पालिका पिथौरागढ़ दीपक गोस्वामी को दिये। इस दौरान ईओ नगर पालिका ने बासी मीट विक्रय व दुकान में गन्दगी पाये जाने पर सादाब मटन सेन्टर, केसर मटन सेन्टर व इस्लाम मटन सेन्टर से रुपये पांच-पांच सौ का चालान वसूला! जबकि पॉलीथीन के प्रयोग पर सब्जी विक्रेता भूरा मिया व सब्बू एवं फल विक्रेता वसीम से रुपये एक-एक हजार तथा न्यू प्रोटीन सेन्टर से रूपये पांच हजार का चालान वसूला। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य आदि उपस्थित रहे।