हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र के पीली पड़ाव गांव में रविवार रात को हाथी ने बाइक से श्यामपुर जा रहे ग्रामीण को पटक दिया। इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।
रविवार देर शाम मलकीत पुत्र सन्तराम आयु 55 वर्ष अपने अन्य 3 साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल से जंगल के रास्ते श्यामपुर जा रहा था। वन विभाग के कम्पार्टमेंट नंबर सज्जनपुर 09 में नहर पटरी पर पहुंचते ही अचानक सामने हाथी आ गया। बाइक सवार संभल पाते, इससे पहले ही हाथी ने हमला कर दिया। मलकीत पुत्र सन्तराम को हाथी ने पटक दिया। अन्य साथियों ने नहर में कूदकर जान बचाई। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर यशपाल सिंह राठौर ने बताया कि वन क्षेत्र के सज्जनपुर में जंगल की पगडण्डी मार्ग से दो मोटरसाइकिल से श्यामपुर की ओर जा रहे चार ग्रामीणों पर नहर पटरी के पास हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें मलकीत पुत्र सन्तराम को गम्भीर चोट आई और इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य 3 साथी सुरक्षित है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।