पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झूलाघाट कस्बे में चल रहे विवाह समारोह के दौरान एक बाराती ने अचानक काली नदी में कूद मार दी। पुलिस और एसडीआरएफ बाराती की खोजबीन में जुटी है।
शनिवार को बंदरलीमा से एक बारात झूलाघाट आई थी। दिन में रामलीला मैदान में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक बाराती महेश चंद्र भट्ट (37) पुत्र दामोदर भट्ट ने अचानक काली नदी में छलांग लगा दी और देखते ही देखते लहरों में ओझल हो गया। बाराती के इस कदम से वहां पर मौजूद बाराती और घराती पक्ष में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना झूलाघाट थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेम चंद्र ने पुलिस जवानों के साथ काली नदी में खोजबीन की लेकिन बाराती का पता नहीं चल सका। बाराती ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है।