पिथौरागढ़। जिले के द्यूड़ी भनार निवासी एक किशोर की सर्पदंश से मौत हो गई। मोर्चरी के बाहर एक व्यक्ति के किशोर को दवा खिलाकर जीवित करने का दावा करने से परिजन असमंजस में पड़ गए और पुलिस से बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले जाने की मांग करने लगे। इसके चलते घंटों तक पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका। देर शाम पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।
पिथौरागढ़ जिले के द्यूड़ी भनार गांव निवासी 15 वर्षीय जीवन सिंह पुत्र कुंडल सिंह अपने ननिहाल भटेड़ी में रहता था। शुक्रवार की रात नींद में उसके पैर में सांप ने काट लिया। शनिवार की सुबह चार बजे उसे उल्टियां करते और छटपटाते देख परिजन उसे लेकर सुबह 5.30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रख दिया। इसी दौरान मोर्चरी के बाहर पहुंचे एक व्यक्ति ने स्वयं को वैद्य बताते हुए दवा खिलाकर सर्प दंश से मृत किशोर को जीवित करने का दावा कर दिया। इससे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे मृतक किशोर के परिजन असमंजस में पड़ गए और उन्होंने पुलिस से बिना पोस्टमार्टम के ही शव उन्हें सौंपने की मांग की। इसके चलते घंटों तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस की सूचना पर तहसीलदार पंकज चंदोला ने भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक किशोर के परिजनों और डॉक्टरों से बातचीत की। समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। देर शाम को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। जीवन की मौत से बहनों और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।