पिथौरागढ़ 11 जून .
आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने शुक्रवार को देर सायं सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक वैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपदभर में धूमधाम से मनाया जायेगा . योगाभ्यास कार्यक्रम जनपदभर में 75 स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे | जिनमें संगम स्थल गूंजी, तवाघाट जौलजीवी, पंचेश्वर, रामेश्वर (पनार) एवं आदि कैलाश पर्वत, ओम पर्वत सहित अनेक स्थान शामिल हैं। मुख्य कार्यक्रम पिथौरागढ़ स्थित देवसिंह फील्ड में आयोजित किया जायेगा | अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंगा आरती, दीपोत्सर्जन, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होगें । धारचूला में भारत और नेपाल देश के लोगों के समन्वय से मैत्री योग कार्यक्रम एवं रंग संस्थान में रंग समुदाय के लोगो का रंग योग कार्यक्रम आयोजित होगा! पुलिस विभाग द्वारा रक्षा योग का आयोजन किया जाएगा!जनपद के प्रत्येक कार्यालय में 15 जून से 21जून तक योग सप्ताह मनाया जायेगा! जिसके तहत सप्ताह भर योगाभ्यास चलेगा.
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जायें। योगाभ्यास कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो, गणमान्य व्यक्तियों, एनजीओ, स्कूली व डिग्री कॉलेज के छात्र- छात्राओं, व्यापार मण्डल आदि को आमंत्रित किया जाय! ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान के सहयोग से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाय! आगामी 20 जून को रन फोर योगा का आयोजन किया जाय ।
बैठक में सीडीओ अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चन्द्रकला भैसोड़ा आदि उपस्थित थे.