पिथौरागढ़। जनपद मुख्यालय एवं जनपद के तहसील अन्तर्गत शनिवार की सांयकाल से खराब मौसम के चलते जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा रात्रि 8.30 बजे जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद मुख्यालय के घाट- पिथौरागढ़ एनएच मोटर मार्ग मटेला बैण्ड एवं घाट- पनार मोटर मार्ग पनार के पास बन्द होने पर स्थिति का जायजा लिया गया! इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि मानसून अवधि में घाट – पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर अतिरिक्त जेसीबी मशीनें रखी जायें ! उन्होने 1 मशीन पनार पर रखे जाने के भी निर्देश दिये हैं ताकि मोटर मार्ग अवरुद्ध पर होने पर उन्हें तत्काल सुचारू किया जा सके! जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर के समान ही तह‌सीलों में भी तहसील नियंत्रण कक्ष सक्रिय किये जाने तथा तहसील नियंत्रण कक्ष पर एक सक्षम अधिकारी की तैनाती किये जाने के निदेश जारी किये हैं ताकि आपदा के दौरान जनपद एवं तहसील स्तर पर सूचना समन्वय सुनियोजित ढंग से हो सके! जिलाधिकारी द्वारा जिला आपदा कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों को प्रतिदिन नियमित रूप से जनपद के अतिसंवेदनशील,संवेदनशील स्थानों व नदी किनारे निवासरत परिवारों के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों, क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षको से सूचना प्राप्त किये जाने के निर्देश दिए गये! वहीं जेसीबी आदि मशीनो की लोकेशन व स्थिति के सम्बन्ध में मशीन चालकों एवं सम्बन्धित अभियन्ताओं से नियमित रूप से सम्पर्क बनाये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा जनपद की 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति के बारे में जानकारी लिये जाने हेतु भी स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क किये जाने के निर्देश जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये गये! निरीक्षण के दौरान जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गयी!