पिथौरागढ़। एसओजी व थाना अस्कोट पुलिस ने 70 लीटर कच्ची व 1 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी किया सीज तथा थाना थल पुलिस ने जंगल में कच्ची शराब की भट्टी तोड़कर 150 लीटर लहन भी किया नष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह, के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा व सीओ ऑप्स श्री सुमित पाण्डे* के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 11.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रभात कुमार व प्रभारी SOG श्री प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस व SOG टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गुरजीगाड़ पुलिया के पास अभियुक्त *प्रताप सिंह धामी पुत्र भवान सिंह धामी निवासी सैजाल गांव पीपली, पिथौरागढ़ को वाहन संख्या UK05B-4763 में कुल 70 लीटर कच्ची व 01 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब परिवहन करने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया तथा उसके विरुद्ध कोतवाली अस्कोट में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डांगी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थल क्षेत्रान्तर्गत कच्ची शराब की कसीदगी/ बिक्री की रोकथाम हेतु सम्भावित स्थानों में दबिश दी गयी तो ग्राम मल्लाकोट के पास गधेरे में कच्ची शराब की भट्टी लगी हुई मिली तथा लगभग 150 लीटर लहन बरामद हुआ । आस पास कोई भी व्यक्ति मौजूद नही मिला । पुलिस टीम द्वारा शराब की भट्टी को तोड़कर लहन को नष्ट किया गया।