चंपावत। देहरादून से पिथौरागढ़ को जा रही बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने पहाड़ी से टकराकर बस रोकी। इससे चालक की सूझबूझ से बस में सवार 34 यात्री बाल-बाल बच गए।
सोमवार की सुबह रोडवेज की बस देहरादून से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ को जा रही थी। इसी दौरान बाराकोट के समीप बस का ब्रेक फेल हो गया। इसके बावजूद चालक ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए अनियंत्रित बस को पहाड़ी से टकराकर रोक लिया। बस के ब्रेक फेल होने से कुछ यात्री बस की खिड़कियों के सीसे और सीट की रॉड से टकराकर चोटिल हो गए। चोटिल यात्रियों को लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। बस चालक ने बताया कि अचानक बस अनियंत्रित हो गई थी। ढलान में उनके पास बस रोकने का कोई ऑप्सन नहीं था। इसके बाद बस पहाड़ी से टकराई और रगड़ खाने के बाद रुक गई। चालक की सूझबूझ की सभी ने प्रशंसा की है।