बागेश्वर। बागेश्वर जिले की लाहुरघाटी के गांवों से सोलर बैटरी चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से नौ सोलर बैट्री भी बरामद की गई हैं। पकड़े गए तीन आरोपियों में दो उत्तर प्रदेश और एक उत्तराखंड का निवासी है।
लाहुर घाटी के नौकाना खुमटिया, कालरौ, बैगांव, हड़बाड़, छौना आदि गांवों सेे कई सोलर स्ट्रीट लाइट और बैट्री चोरी हो गई थी। चोरी की तहरीर क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की और एसओजी टीम की भी मदद ली। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि चोरी के आरोपी अकबर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन निवासी आरा मशीन के पास भवानीगंज, रामनगर, जिला नैनीताल, फरमान खान पुत्र उस्मान अली और मो सलमान, मो. दिलशाद दोनों निवासी काकड़खेड़ा, पोस्ट सुल्तानपुर, थाना दिलारी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिकअप वाहन संख्या यूके 04सीए 0571 में नौ सोलर बैट्री लेकर जा रहे थे। उन्हें बहुली पुल के पास से पकड़ा गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।