पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के निकटवर्ती असुरचूला मंदिर से बर्तन और घंटियां चोरी हो गई हैं। इससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है। जीबी ग्राम पंचायत के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
बुधवार को जीबीकोट निवासी कमलेश चंद के नेतृत्व में पिथौरागढ़ कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस को तहरीर दी। ग्रामीणों ने कहा कि असुरचूला मंदिर से घंटियां और बर्तन चोरी हो गए हैं। उन्होंने शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की है। इस मौके पर शंकर खड़ायत, बहादुर सिंह, प्रकाश भट्ट, चंचल सिंह आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।