हल्द्वानी। वन विभाग का स्टेनो 12 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। रामनगर में विजिलेंस की टीम बुधवार की शाम स्टेनो बाबू को पकड़कर अपने साथ ले गई। स्टेनो बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी।जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से पहुंची विजिलेंस की टीम ने आज तराई पश्चिमी वन प्रभाग के मुख्यालय पर स्टेनो बाबू दिनेश कुमार को दबोच लिया। स्टेनो बाबू दिनेश कुमार के खिलाफ भूरे खां नाम के ठेकेदार ने पेड़ों की कटान के एवज में घूस मांगने की शिकायत की थी।इस शिकायत के बाद विजिलेंस ने दिनेश कुमार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। योजना के तहत ठेकेदार भूरे खां तराई पश्चिमी कार्यालय में तैनात बाबू को बारह हजार रूपये देने पहुँचे।जैसे ही दिनेश कुमार ने यह रकम पकड़ी,पहले से ही वन प्रभाग के कार्यालय के बाहर तैयार विजिलेंस की टीम ने दिनेश कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने घंटों तक दिनेश कुमार से पूछताछ की।पूछताछ के बाद क्या क्या बातें सामने आई यह विजिलेंस की टीम ने मीडिया को नही बताया। घंटों पूछताछ के बाद शाम को विजिलेंस की टीम पकड़े गए आरोपी दिनेश कुमार को साथ ले गई। आरोपी दिनेश कुमार को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।