चम्पावत। चम्पावत जनपद के विकासखंड बाराकोट में अंधड़ से राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवराड़ी के भवन पर विशाल यूकेलिप्टिस का पेड़ गिर गया। स्कूल बंद होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया है कि मंगलवार को करीब 4:30 बजे आए अंधड़ से विद्यालय परिसर के पास यूकेलिप्टिस का विशाल पेड़ विद्यालय की छत में जा गिरा। भारी भरकम पेड़ से विद्यालय भवन और चाहरदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई है। बगौली ने बताया कि विद्यालय में ग्रीष्मावकाश चला हुआ है, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बगौली ने बताया कि विद्यालय परिसर में अभी भी करीब चार पेड़ हैं जो तेज अंधड़ में गिर सकते हैं। बगौली सहित ग्राम प्रधान निर्मल नाथ, मुकेश चौधरी, कैलाश सिंह, पूरन नाथ, कल्याण सिंह, मनोहर नाथ आदि ने विद्यालय परिसर में खतरा बने पेड़ों का निस्तारण की मांग उठाई है।