आरा। सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई स्‍कीम अग्‍न‍िपथ का विरोध शुरू हो गया है। अग्निपथ स्कीम लागू करने के विरोध में मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बक्‍सर और आरा में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. छात्र सबसे ज्‍यादा इस बात को लेकर नराज हैं कि तीन से चार साल उन्‍हें पहले नौकरी के लिए तैयारी करनी होगी, इसके बाद नौकरी होगी तो वह भी महज चार साल के लिए. बुधवार को छात्रों ने इन्‍हीं मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरा में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने आर्मी बहाली के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च आरा रेलवे स्टेशन परिषर से निकल कर त्रिभुआनी कोठी मोड़ होते हुए पोस्ट ऑफिस मोड़ से स्टेशन परिसर पहुंचा. यहां पहुंचकर प्रतिरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान सेना में स्थायी बहाली करो, अग्निपथ भर्ती योजना के नाम पर ठेकाकरण का फैसला वापस लो, बहाली कर रहे नौजवानों को दो साल का छूट दो आदि मांगों के समर्थन में छात्रों ने नारेबाजी की. इधर भाकपा माले से अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि मोदी सरकार नौजवानों के भविष्य और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. पहले तो दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया, लेकिन आज देश के युवा सबसे अधिक बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में मोदी सरकार सेना में अस्थायी बहाली की घोषणा कर नौजवानों और देश के साथ छल कर रही है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा के खिलाफ 17 जून को आइसा-आरवाईए एक बड़ा विरोध मार्च निकलेगा. सरकार युवाओं के साथ मजाक कर रही है।