पिथौरागढ़। बजरंग दल ने नमाज के बाद मस्जिदों से बाहर निकलकर पत्थरबाजी और दंगे करने के आरोपियों पर रासूका लगाने की मांग की है। इसके लिए गुरुवार को बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
बजरंग दल के प्रदेश सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा है कि देश भर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजनापूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। तमाम हिंदू पर्वों पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। हिंदू देवी-देवताओं की शोभा यात्राओं में पथराव किया जाता है। कहा कि दो पिछले दो जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिद से निकली उन्मादी भीड़ ने जो कृत्य किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कट्टरपंथी संगठनों और जेहादी भाषणों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठाई। साथ ही जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है वहां पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था करने और ऐसे स्थानों पर पुलिस चौकियां स्थापित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में विभाग मंत्री कैलाश जोशी, सुरक्षा प्रमुख सुरेश जोशी, नंदन सिंह, महेश जोशी, हरीश खड़ायत, सूरज बिष्ट, हिम्मत रावत, केडी भट्ट, पद्मराज भट्ट सहित विहिप और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता शामिल रहे।