धारचूला। पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत धारचूला की दारमा घाटी के ग्राम दान्तु गांव में आठ साल बाद होने वाली अठवान पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली है। देश के विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी पूजा के लिए गांव पहुंच गए हैं।बुजुर्ग शेनु दताल, फली दताल और भीम सिंह दताल ने बताया कि कल दान्तु से सात किलोमीटर दूर बालिंग गांव के जंगल में आलम (पवित्र वृक्ष) लेने जाएंगे।ग्राम प्रधान जमन दताल ने बताया कि शनिवार को रात्रि जागरण किया जा रहा है।रविवार को आलम को स्थापित किया जाएगा। 20 जून को ह्या गबला देव की पूजा और 21 जून को अठवान पूजा की जायेगी। इस पूजा के अवसर पर गांव की बेटी को शॉल और दामाद को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। अठवान मेले को लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है।दारमा घाटी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। ऊंची चोटियों में हिमपात और बारिश से वहां पर ठंड बढ़ गई है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।