पिथौरागढ़। पुलिस ने नाबालिग से शादी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग से विवाह करने के मामले में पोक्सो और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मामले के अनुसार तहसील बेरीनाग के राजस्व क्षेत्र से पिथौरागढ़ पुलिस को पोक्सो अधिनियम और 9 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की शिकायत मिली थी। मामले की विवेचना कर रही एसआई रेनू महिला हेल्प लाईन प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ 36 वर्षीय दीपक कुमार निवासी रीठा ठिठौली, रैतोली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।इधर एक अन्य मामले में थाना बेरीनाग पुलिस की तत्परता से नाबालिग की शादी रुक गई। शनिवार को बाल विकास अधिकारी बेरीनाग द्वारा थाना बेरीनाग में सूचना दी कि, ग्राम दिगतोली निवासी एक व्यक्ति अपने पुत्र की शादी बगीचा बेरीनाग निवासी एक नाबालिग लड़की से कर रहा है ।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष बेरीनाग हेम तिवारी, हाईवे पेट्रोल यूनिट प्रभारी रविन्द्र पांगती व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा लड़के के घर जाकर दोनों परिवारों की काउंसलिंग की गई। बाल विवाह से सम्बन्धित कानून की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग की शादी कराना अपराध है । दोनों परिवारों द्वारा अपनी गलती स्वीकारते हुए बताया कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी। उनकी ओर से लड़की के बालिग होने पर ही शादी करने का प्रार्थना पत्र दिया गया।