पिथौरागढ़। अपने नाबालिग बच्चों को चलाने के लिए वाहन दे रहे हैं तो सावधान हो जाएं। नाबालिग के वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस अभिभावकों का 25 हजार रुपये का चालान करेगी।
पिथौरागढ़ की सड़कों में आए दिन नाबालिग वाहन चलाते पकड़े जा रहे हैं। अधिकांश नाबालिग वाहनों को तेज रफ्तार दौड़ाते हैं। इसके चलते दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अब पुलिस एक सप्ताह तक विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी। इसमें यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पाया गया तो उसके अभिभावक या वाहन स्वामी का धारा 199A एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत 25000 रुपये का चालान किया जायेगा।