पिथौरागढ़। शहर के सरस्वती विहार कालौनी में एक 24 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के समीपवर्ती पौण गांव निवासी कपिल वल्दिया(24) पुत्र किशन सिंह सरस्वती विहार कालौनी स्यालबाड़ा में किराए के कमरे में रहता था। बुधवार की सुबह उसका शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने दो युवकों पर उसके सात लाख रुपए और तीन टोला अपना ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर के बाद आईपीसी की धारा-306 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।