पिथौरागढ़। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर, नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट ने सेन्ट्रल की टीम के साथ ब्लड बैंक पिथौरागढ का संयुक्त निरीक्षण किया। साथ ही जिला कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन पिथौरागढ के सभी सदस्य कैमिस्टों को सभी दुकानों पर अनिवार्य रूप से सी.सी.टीवी कैमरे लगाने हेतु व एक्सपायरी दवाई हेतुअलग से बाक्स बनाने हेतु निर्देश दिए गए। कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट को बताया गया कि पिथौरागढ नगर में 90 प्रतिशत मेडिकल स्टोर में सी.सी.टीवी कैमरे लग चुके हैं। जिले के सभी मेडिकल स्टोरों में शीघ्र ही कैमरे पूर्ण रूप से लग जाएंगे।बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने धारचूला के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया व दवाईयों के सैम्पल लिए। निरीक्षण के दौरान अधिकांश दुकान ठीक प्रकार से व्यवस्थित मिलीं। कुछ दुकानें बंद मिली उन्हें ड्रग इंस्पेक्टर ने नोटिस जारी किए। बाकी जिन दुकानों में अव्यवस्था मिली उन्हें व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया।