धारचूला। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के निगालपानी में शार्ट सर्किट के चलते एक मकान में आग लग गई, अग्निकांड में एक लाख से अधिक का सामान जल गया। सेना और पुलिस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।शनिवार की देर रात निगालपानी निवासी भूपेंद्र नगन्याल के दोमंजिला मकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत, एसआई मोहन जोशी, किशोर पंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी कुमाऊं स्काउट के कार्यवाहक कमानधिकारी ले. कर्नल प्रदीप कुमार को दी। उनके निर्देश पर सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन चंद्रा कुमाऊं स्काउट की टीम के साथ आग बुझाने लिए पहुंचे। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। भवन स्वामी ने बताया कि आग टीवी, फ्रिज काउंटर जलकर नष्ट हो गए। आग से एक लाख का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान हेमा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने समय पर पहुंचकर आग बुझााने के लिए सेना और पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
दूसरी खबर पढ़ें:
भौड़ी सुवालेख के जंगलों में काकड़ के शव के साथ धरा गया शिकारी