पिथौरागढ़। पुलिस ने पिथौरागढ़ नगर में भटक रहे नाबालिग बच्चे को उसके परिजनों से मिलाकर बच्चे और उसके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई।हाइवे पेट्रोल यूनिट 112 में नियुक्त पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान बाजार में एक नाबालिग बच्चा भटकता हुआ दिखाई दिया, जो अपना नाम शान मोहम्मद पुत्र यूनुस निवासी डासना जिला गाजियाबाद बता रहा था और अन्य जानकारी नहीं बता पा रहा था। पुलिस कर्मी बच्चे को कोतवाली लाए। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे ने बच्चे के विषय में प्रभारी थाना डासना जिला गाजियाबाद से संपर्क कर उसके परिजनों का पता लगाकर बच्चे के रिश्तेदारों का पता निकाला गया, जो पिथौरागढ़ में ही कहीं मजदूरी करते हैं। परिजनों से रिश्तेदारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें फोन करके कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाया गया। यहां रिश्तेदारों से बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसको रिश्तेदार, राम बाबू पुत्र कंचन सिंह (पड़ोसी), अनस पुत्र मुस्तकिम और नरगिस पत्नी जुल्फिकार (फुफ्फो) निवासी थाना डासना जिला गाजियाबाद को सौंपा।