धारचूला(पिथौरागढ़)। मंगलवार को आदि कैलाश यात्रा में धारचूला पहुंचे 14 वें दल के 73 वर्षीय अशोक माधवन पुणे मुंबई निवासी को मालपा के पास अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिन्हें नजदीकी बुदि आइटीबीपी के एमआई रूम में ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। जहां से उन्हें सीएचसी धारचूला के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर नौनिहाल सिंह ने बताया कि आदि कैलाश यात्री की धारचूला पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। केएमवीएन धारचूला प्रबंधक धन सिंह द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत एसआई मोहन चंद्र जोशी किशोर पंत प्रियंका मोनी सीएचसी धारचूला पहुंचे जहां पर शव का पंचनामा भरा गया। मृतक की पत्नी के द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की एक ही लड़की है जो वर्तमान समय में अमेरिका में है मृतक की पुत्री को भी सूचना दे दी गई है। इससे पूर्व 23 जून को आदि कैलाश यात्रा पर आई 57 वर्षीय शीतल रमेश कदम पुणे मुंबई निवासी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।