पिथौरागढ़। एशिया के युवा रोबोटिक सर्जन यूरोलॉजिस्ट डॉ. गिरधर स‌िंह बोरा का पिथौरागढ़ में नागरिक अभिनंदन किया गया।उन्हें विभिन्न संगठनों की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आशीर्वाद बारात घर में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा क‌ि सबसे युवा रोबोटिक सर्जन उनके क्षेत्र से हैं यह पूरे सीमांत ‌जनपद के लिए बड़े गर्व की बात है।

पीजीआईएमआर चंडीगढ़ में कार्यरत डॉ. बोरा को मेडिकल सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान और एशिया में सबसे कम उम्र में रोबोटिक सर्जन की सेवाएं देने पर इंडियन अमेरिकन यूरोलोजिस्ट एसोसिएशन की ओर से चक्रवर्ती फेलोशिप सम्मान अमेरिका में दिया गया था। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में उनके बड़े भाई पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉ.लाल सिंह बोरा,  पिता शेर स‌िंह बोरा, मां रमा बोरा, छोटे भाई प्रकाश बोरा भी मौजूद रहे। निशिथ उप्रेती, मुकेश पंत और संदीप पांडेय की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में विधायक मयूख महर, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, डॉ.अशोक पंत, नव निर्वाचित नगर व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत समेत विभिन्न संगठन के लोग मौजूद रहे।