पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के बेरीनाग पांखू कोटमन्या मार्ग में पांखू से 2 किलोमीटर दूरी पर एक बाइक सवार व्यापारी देवीगाड के पास उफनाते नाले में बाइक सहित बह गया। गधेरे से शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान गणेश पाठक 45 वर्ष निवासी दशोली गांव के रूप में हुई है। मृतक व्यापार करते थे। मृतक की पत्नी ग्राम प्रधान है। इस हादसे के बाद परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। पुलिस और राजस्व टीम ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए बेरीनाग भेज दिया है।

भारी बरसात से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे में सफर करना खतरनाक हो चुका है। जिन स्थानों पर पुल या स्कवर नहीं हैं वहां पर दोपहिया वाहनों के बहने का खतरा बना रहता है।