धारचूला( पिथौरागढ़)। पिछले सप्ताह अपने गांव दुग्तु में पूजा में आये बीड़ी पांडे अस्पताल नैनीताल में तैनात वरिष्ठ फिजीशियन डॉ महिमन दुग्ताल अपने पूजा पाठ के बाद अपने निजी स्तर से ग्राम दुग्तु और दांतू में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस शिविर में डॉ दुग्ताल ने लगभग 150 से ज्यादे विषम परिस्थितियों में रह रहे लोगो की स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईयां भी वितरण किया।
ग्राम प्रधान दुग्तु देवेंद्र दुग्ताल, प्रधान दाँतू जमन सिंह दताल ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणो को लाभ देने के आभार प्रकट किया।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ती शकुंतला दताल ने भी डॉ दुग्ताल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दारमा घाटी में स्वास्थ्य सम्बंधित दिक्कतें आने पर 6 माह के माइग्रेशन काल लोगो को सेना और आईटीबीपी की मदद लेनी पड़ती है। या फिर लोगो 50 किलोमीटर तहसील मुख्यालय आना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से माइग्रेशन काल मे समय समय स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की।