पिथौरागढ़। राजस्थान की घटना के विरोध में भाजपा ने राजस्थान सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसपी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सीमांत पिथौरागढ़ जिले में आ रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने की मांग उठाई।
बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री बीएल जोशी के नेतृत्व में केएमओयू स्टेशन में राजस्थान सरकार का पुतला फूंककर नारेबाजी की।वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले युवक कन्हैया लाल की दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसकर दो लोगों ने हत्या कर दी। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है। पुतला दहन करने के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इसके बाद कार्यकर्ता एसपी लोकेश्वर सिंह से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर पिथौरागढ़ में बाहरी राज्यों से आ रहे संदिग्धों का सत्यापन करने की मांग उठाई। पुतला दहन और ज्ञापन सौंपने वालों में ज्ञापन सौंपने वालों में इंद्र लुंठी, राजेंद्र जोशी, अक्षय साह, रवींद्र जंग, गिरीश जोशी, प्रकाश जोशी, महेश पाठक, रवींद्र बसेड़ा, विप्लव साह, विक्रम वाल्मीकि, गिरीश जोशी, आकाश टम्टा, प्रकाश चंद्र जोशी, मंटू वल्दिया, मदन जोशी, रोहित, अक्षय, सूरज गिरी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।