धारचूला। पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत जय छिपलाकेदार सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन धारचूला की बैठक अध्यक्ष केशर सिंह धामी की अध्यक्षता में बलुवाकोट में आयोजित की गई।
पूरन सिंह गढ़िया के संचालन में आयोजित बैठक में कहा गया कि धारचूला गोदाम से संबंधित विक्रेता ढुंगातोली से बंगापानी तक के विक्रेताओं का एनएफएसए चावल का चालान रेट अधिक लगने से विक्रेताओं की धनराशि सरकार के खाते में अधिक जमा होने के कारण वर्ष 2015/16 से वर्तमान समय तक चावल का ढुलान भाड़े का भुगतान नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में उच्च स्तर पर पत्राचार कर समस्त विक्रेताओं का भाड़े का भुगतान कराने की मांग की गई। गोदाम से राशन विक्रेताओं को राशन बिना तोले दिया जा रहा है। जिसमें विक्रेता सहित उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। गोदाम से सम्पूर्ण खाद्यान्न तोलकर दिया जाय, धारचूला गोदाम कि छत क्षतिग्रस्त हो गई है। वर्षाकाल में छत टपकती है और राशन भीग कर खराब हो जाता है फिर वही राशन ठीक कर विक्रेताओं को दिया जाता है विक्रेता भी जैसा गोदाम से राशन प्राप्त होता है वैसा ही उपभोक्ताओं को वितरित कर देते हैं मजबूरी में उपभोक्ताओं और गल्ला विक्रेताओं दोनों को नुकसान हो रहा है। इसलिए सरकार से धारचूला गोदाम के क्षतिग्रस्त टिनों को बदलकर छत की मरम्मत किया जाय। समस्त विक्रेताओं के द्वारा सरकार से आग्रह किया है कि सभी संगठनों को मानदेय दिया जा रहा है सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भी न्यूनतम 5000 मानदेय दिया जाय। इसके अलावा सरकारी खाद्यान्न भण्डारण धारचूला में धर्मकांटा लगाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। बैठक में उपस्थित अध्यक्ष केशर सिंह धामी, उपाध्यक्ष शंकर दत्त भट्ट, सचिव नर राम, महासचिव हरीश सिंह, सलाहकार पूरन सिंह गढ़िया ने अपने विचार रखे। बैठक में धारचूला गोदाम से संबंधित विक्रेता बंगापानी, लुमती, जाराजीबली, बरम, कनार, घट्टाबगड, कौली, बलमरा, जौलजीबी, किमखोला, ढुगातोली, गागरा, बलुवाकोट, पैयापौडी, कालिका, खुमती, गोठी, गलाती, धारचूला देहात, धारचूला नगर, रांथी, जुम्मा, स्याकुरी के समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता शामिल हुए।