देहरादून। देहरादून के भाऊवाला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार आम के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक भाऊवाला के पास एक तेज रफ्तार कार आम के पेड़ पर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कार में सवार प्रत्यूष बिष्ट और आदित्य कुमार को तत्काल 108 एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल प्रत्यूष बिष्ट पुत्र प्रदीप बिष्ट उम्र 23 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे युवक आदित्य को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।