पिथौरागढ़। आगामी 8 जुलाई से 10 जुलाई तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया जाना है उनका ब्यौरा तैयार करते हुए पूर्ण विवरण सहित शिलापट तैयार कर लिये जायें।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति विषयक पावर प्रजेन्टेशन तैयार करने के निर्देश दिए तांकि मुख्यमंत्री के समक्ष जन-कल्याणकारी/विकास योजनाओं की प्रगति को प्रस्तुत किया जा सके। साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों का ब्यौरा भी एकत्रित कर लिया जाय ताकि मुख्यमंत्री जी के हाथों से उन्हें योजना का लाभ देकर सम्मानित किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन-1905 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की गुणवत्ता की जांच तथा सम्बन्धित क्षेत्रों में राशन आपूर्ति आदि कार्यों को किये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सीएम घोषणाओं के अंतर्गत पूर्ण, प्रगतिशील एवं अपूर्ण कार्यों का डेटा भी तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने तहसील मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत सीएम घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को ग्राम टुण्डी की 500 मीटर सड़क शीघ्र तैयार करने, ग्राम टुण्डी व बारमौं में अस्थाई हैलीपैड़ भी शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला योजनान्तर्गत विधायकों द्वारा निर्माण कार्यों से संबंधित जो प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने हैं उनका ब्यौरा विधायकगणों से प्राप्त कर लिया जाय।
जिलाधिकारी ने मानसून सीजन को देखते हुए सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कमार्गों पर चिन्हित भूस्खलन जोन में जेसीबी आदि मशीनें तैनात रखी जाय तांकि सड़क मार्ग अवरूद्व होने पर उन्हें खोलने की तत्काल कार्यवाही की जा सके। उन्होंने आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी एच.एस.ह्याॅकी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी चित्रा रौतेला, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट आदि उपस्थित थे।