पिथौरागढ़। अच्छा पोषण स्वस्थ्य शरीर का निर्माण करता है। यदि व्यक्ति संतुलित आहार तथा शरीर को आवश्यक समस्त पोषण तत्वों को संतुलित मात्रा में ग्रहण करें तो 90 प्रतिशत बीमारियां पास ही नहीं आ सकती हैं। इस हेतु कुशल डायटीशियन अथवा न्यूट्रीशियन की सलाह ली जा सकती है। यह बात आज डाक्टर्स डे पर मानस कॉलेज ऑफ साईन्स टैक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के न्यूट्रीशियन एवं हैल्थकेअर विभाग द्वारा आयोजन में संस्थान के निदेशक देवाशीष पन्त ने बतौर मुख्य अतिथि कही। संस्थान द्वारा डाक्टर्स डे पर स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित “रोल ऑफ डायटीशियन एण्ड न्यूट्रीशियन इन सप्लीमेंटिंग द ट्रीटमेंट” विषय पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में संस्थान के निदेशक देवाशीष पन्त, विभागाध्यक्ष अंशुल पन्त, मैनेजर एच०आर० योगेश भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर सेमिनार का शुभारम्भ किया। संस्थान के प्रोफेसर हिमांशु जोशी ने अतिथिगणों का स्वागत किया। इस अवसर पर विभाग में अध्ययनरत संस्थान के विद्यार्थियों प्रशंसा पन्त, अमित कुमार, मनीषा भट्ट, नेहा चन्द, चित्रा चन्द, ईशा चौधरी ने अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि किस तरह माईक्रो एवं मैक्रो न्यूट्रीऐन्ट हमारे शरीर की रक्षा कर हमें स्वस्थ्य रखते हैं। संस्थान की असिस्टेंट प्रोफेसर सपना धामी एवं प्रो० नेहा जोशी ने बताया कि हमारी दिनचर्या, शारिरिक हलचलों का ज्ञान एवं संतुलित आहार किस तरह हमें अनेक बीमारियों से बचाते हैं। हमारी भोजन के प्रति वैज्ञानिक समझ पैदा होनी आवश्यक हैं। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो० अंशुल पन्त ने विद्यार्थियों के प्रस्तुतिकरणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अत्यधिक प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी हैं। योगेश भट्ट ने कहा कि संस्थान मे समय समय पर इसी तरह के अन्य सेमीनारों का आयोजन विद्यार्थियों के ज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक है। सेमिनार में संस्थान के सभी कोर्सों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार का संचालन मयंक जोशी ने किया।