धारचूला(पिथौरागढ़). व्यास घाटी को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख सड़क शुक्रवार के दिन में बारिश होने के कारण मलघाट में बन्द सड़क नही खुल पाई। जिनके कारण लोगो को गाड़ी बदलकर आवाजाही करनी पड़ी।
कुमाऊँ मण्डल निगम के धारचूला प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने बताया सड़क बन्द होने के कारण आदि कैलाश, और ओम पर्वत की दर्शन कर वापस लौट रहे 14 वे दल के 29 यात्रियों को निगम, ट्रिप टूर टेम्पल आपरेटर कर्मचारी और वाहनों चालको द्वारा मलघाट में बन्द सड़क वाली जगह से सकुशल सभी यात्रियों को धारचूला शिविर कैम्प में पहुँचाया गया। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। स्थानीय प्रशासन द्वारा बन्द सड़क और खराब मौसम के कारण शुक्रवार को भी इनर लाइन परमिट जारी नही किया। जिसके कारण निगम के आदि कैलाश के 15 वे दल के 20 यात्री तीन दिन और 16 वे दल के 3 यात्री दो दिनों से और 80 व्यक्तिगत यात्री परमिट के इंतजार में धारचूला में ही रुके है। जानकारी मिली है कि 16 वे दल के 16 यात्री में से 13 यात्री ने मौसम खराब के कारण अपनी आदि कैलाश रदद् कर दी।