पिथौरागढ़। 19 कुमाऊं रेजीमेंट का 44वां स्थापना दिवस पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृति में पौधरोपण किया।
स्थापना दिवस पर वक्ताओं ने कहा कि एक जुलाई 1979 को रानीखेत में 19 कुमाऊं रजिमेंट की स्थापना हुई थी। आज पांच यूनिट प्रशस्ति पत्र के साथ 19 कुमाऊं देश कि सर्वोत्तम बटालियन में शुमार हैं। इस अवसर पर सभी पूर्व सैनिकों ने पहले शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृति में पौधरोपण किया। पूर्व सैनिकों ने अपने यूनिट के अनुभव भी साझा किए और भविष्य में सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का संकल्प लिया। स्थापना दिवस पर पूर्व सैनिकों ने निराश्रित गोवंश की सेवा के लिए कार्य कर रहे नीरज को भट्ट को चारे के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में कैप्टन रामीचंद, कैप्टन जगत सिंह सिरोला, कैप्टन रामदत्त सेना मेडल, सूबेदार मेजर दान सिंह, कैप्टन नवीन गिरी, सूबेदार मेजर मदन सिंह, हवलदार महेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक अनिल चंद्र, गोपाल सिंह, मयूख भट्ट सहित सहित जनपद के कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।