पिथौरागढ़। बेरीनाग विकासखंड के बैठोली गांव निवासी प्रेमा देवी को सांप ने काट लिया। प्रेमा देवी पत्नी किशन राम अपने खेतों में काम कर रही थी दिन में लगभग 12.30 बजे सांप ने काट दिया, जिसके बाद परिजन बेरीनाग सरकारी अस्पताल में ले गए रात को प्रेमा देवी की ज्यादा तबियत खराब होने पर लगभग रात के 9 बजे पिथौरागढ़ जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने समय से जिला अस्पताल रेफर नहीं करने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अस्पताल से समय पर हायर सेंटर रेफर करना चाहिए था। देरी के कारण परिजन मरीज को लेकर रात को 1 बजे पिथौरागढ़ पहुंचे। प्रेमा देवी के पैर में अभी भी लगातार सूजन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है।