डीडीहाट। एक जुलाई को वादी जसविन्दर सिंह पुत्र करनैल सिंह, निवासी- मिर्थी, डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली डीडीहाट में तहरीर दी गई कि उसके साथ सुनील कुमार निवासी चिनार चौक मिर्थी डीडीहाट द्वारा मारपीट व गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली डीडीहाट में मु0अ0सं0- 19/22, धारा- 323/504/506 भा0द0वि0 बनाम सुनील पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पंत के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा पतारसी- सुरागरसी कर सुनील कुमार को मिर्थी से गिरफ्तार किया गया। टीम में उ0नि0 बसन्त टम्टा विवेचक, का0 अमित कुमार, का0 नीरज सिंह शामिल रहे।